जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार रात सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार रात सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें तीन आतंकी मारे गए। कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि त्राल के अवंतिपोरा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने आसपास के गावों में तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी और जवाबी कार्रवाई में दहशतगर्द ढेर हो गए। इलाके में कानून व्यवस्था नियंत्रण में रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।


सेना के सूत्रों के मुताबिक, आतंकी अंसार गजवत-उल-हिंद संगठन से जुड़े थे। इनके नाम जहांगीर रफी वानी, राजा उमर मकबूल भट और उजैर अमीन भट हैं। उनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ। जहांगीर पहले त्राल में हिजबुल मुजाहिदीन का सेकंड कमांड था। वह इसी साल जनवरी में गजवत हिंद में शामिल हुआ था। ये आतंकी लंबे वक्त से लोगों को मारने और धमकाने की घटनाओं में शामिल रह चुके हैं।


Popular posts
सुप्रीम कोर्ट से नियुक्त वार्ताकार प्रदर्शनकारियों से मिलने पहुंचे, सुप्रीम कोर्ट का आदेश पढ़कर सुनाया
बेमेतरा में धान खरीदी को लेकर भड़का किसानों का गुस्सा, एसडीएम को 9 घंटे बंधक बनाए रहे
8 लाख के इनामी नक्सली ने प्रेमिका संग किया सरेंडर, बोला- नई जिंदगी शुरू करना चाहता हूं
मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नये मरीज मिलने के बाद सूबे में इस महामारी की जद में आये लोगों की तादाद बढ़कर 98 पर पहुंच गयी